Moto G64 5G Hindi Review


Moto G64 5G भारत किया लॉन्च 

 

मोटोरोला के इस फ़ोन में शानदार फ़ीचर्स के साथ बहतरीन पर्फोमेंस के साथ दमदार बैटरी बैकअप मिलेगा बहुत अच्छे प्राइस के साथ मिलेगा 


Moto G64 5G की कीमत 

मोटोरोला ने इस में दो वेरिएंट लॉन्च किये है Moto G64 के 8GB REM +128 स्टोरेज के वेरिएंट की कीमत 14999/- है वही कम्पनी ने 12REM  भी ऑफर की है इसमें 12+256 की कीमत 16999/- रखी है बता दे की ये फ़ोन का इंट्रोडक्ट्री प्राइस है 


फ़ोन के फीचर्स और पर्फोमेंस  

 

हतरीन डिज़ाइन और 8.89 मोटाई और वजन 192g है पीछे की तरफ मेट टेक्स्चर है फ्रेम पोलीकार्बोनेट की मिलती है लेफ्ट में सिम ट्रे है जो हाइब्रिड है निचे की तरफ 3.5 MM का जैक और एक माइक निचे की तरफ और एक ऊपर की तरफ दो माइक है ड्यूल स्टेरिओ स्पीकर दिए है IP 52 रेटिंग मिलती है लॉक और डिजाइन काफी प्रिमियम लगता है 


बहतरीन पर्फोमेंर्स  के लिए वर्ल्ड फर्स्ट MEDIYATEK DIMENSITY 7025  (6nm)दिए गया है अन्तुतु स्कोर 5 लाख के आसपास है CPU थोरटल भी अच्छा है LPDDR4X RAM और UFS2.2 ROM है आप इस फ़ोन में मल्टीटास्किंग और गेमिंग ठीक ठाक कर सकेगे कोई प्रॉब्लम नहीं होगी 



डिस्प्ले,सॉफ्टवेर,कैमरा और बैटरी 



6.5 FULL HD PLUS IPS LCD पंचौल डिस्प्ले है 120Hz  हाई रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी  560 nits की पिक ब्राइटनेस मिलेगी HDR 10 का सोपर्ट है GORILLA GLASS 3 की प्रोटेसन मिलती है सॉफ्टवेर Android 14 मिलेगा और 1 year का सॉफ्टवेर अपडेट और 3 year सिक्योरटी अपडेट मिलेंगे कैमरा 50MP OS के साथ प्राइमरी और 8MP के ultra wide कैमरा है 16MP के साथ फरंट कैमरा मिलता है  6000mHA की बैटरी और 33w का  फ़ास्ट चार्ज मिलेगा 0 to 100 करने में लगभग 80 मिनट लगेंगे 14 5g कनेक्टिंग बेंड मिलते है VONR का सपोर्ट दिया जाता है wifi5 मिलता है  


 ये तीन क्लोर में मिलेगा 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu