Ipo
Innova captab
इस कंपनी का कार्य दवाइयां बनाना है यह कंपनी 2005 से जेनेरिक मेडिसिन बनती है इनके दो प्लांट है हिमाचल और एक नया प्लांट जम्मू में बना रहे हैं यह कंपनी 600 प्रोडक्ट बनाती है यह कंपनी 182 बड़ी कंपनियों को जेनेरिक मेडिसिन सप्लाई करती है
Listing
कंपनी को लिस्टिंग मिलने के बहुत अच्छे चांस है कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम (gmp 210) है। परसेंट में46.88% है। कंपनी रिटेल कैटेगरी में पहले दिन ही दुगने से ज्यादा ओवर सब्सक्राइब चुकी है लिस्टिंग के लिए आप इस आईपीओ को कंसीडर कर सकते हो कंपनी का PE 31.64 है। date to equity 0.85 है। कंपनी का ipo 21 से 26 तारीख तक खुला है कंपनी का प्राइज बॉन्ड 426 से 448 है। एक लोट ज्यादा से ज्यादा 14784 का हो सकता है लोट साइज 33 शेयर का है। रिटेल कैटेगरी में ज्यादा से ज्यादा 13 लोट के लिए अप्लाई कर सकते हैं अप्लाई करते हैं तो आपको 27 तारीख को अलॉटमेंट मिल जाएगी 28 तारीख को डिमैट अकाउंट में शेर दिखाई देने लगेंगे 29 तारीख को कंपनी लिस्टिंग हो जाएगी
company financials
2021 2022 2023
Revenue. 411cr. 801cr. 926cr.
Assets. 370cr. 575cr. 704cr.
Profit. 35cr. 64cr. 68cr.
0 Comments